बी0आई0टी0 के शरद महोत्सव में छात्रों ने प्रस्तुत किए तकनीकी मॉडल

गोरखपुर - बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गीडा में आयोजित बुद्धा शरद महोत्सव का शुभारंभ भव्य समारोह में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 प्रांजल चंन्द्रा विभागाध्यक्ष बायोकेमिकल आई0आई0टी बी0एच0यू0ए सलाहकार आई0ई0टी0 लन्दन एवं भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत विशिष्ट अतिथि महीप सिंह प्रमुख इन्नोवेशन हब डॉ0 अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय लखनऊ, संस्थान के सचिव डॉ0 रजत अग्रवाल द्वारा किया गया। महोत्सव के प्रथम दिवस में टेक युवा कार्यक्रम के अंतर्गत बुद्धा ग्रुप के सभी संस्थान के छात्रों द्वारा 1017 प्रतिकृति एवं मॉडल तैयार किए गये जिनका प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। इंजीनियरिंग, फार्मेसी, पॉलिटेक्निक, प्रबंधन, पैरामेडिकल, होटल मैनेजमेंट, सहित विभिन्न पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा आधुनिक एवं नवीनतम तकनीकी से युक्त मॉडल तैयार किए गए इन मॉडलों की प्रस्तुति के पीछे का यह उद्देश्य है कि भविष्य में जनमानस को समय एवं धन की बचत होने में सहायक हो सके। 

मुख्य अतिथि ने कहा आवश्यकता आविष्कार की जननी है हमे छात्र जीवन से ही नवीन आविष्कार के प्रति अपनी परिकल्पना सदैव बनानी चाहिए जब तक आप बेहतर सोचेंगे नहीं तब तक आप बेहतर करेंगे नहीं।  विशिष्ट अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निःसन्देह छात्रों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ0 रजत अग्रवाल जी ने कहा छात्रों में असीमित क्षमता है अपितु उन्हे संवारने व उचित मार्गदर्शन प्रदान करने की आवश्यकता होती है। यही बच्चे आगे चलकर डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम, कल्पना चावला, जगदीष बसु, बाबा, जैसे अन्य वैज्ञानिक बनेंगे जो भारत देश का नाम रोशन करेंगे उपर्युक्त कार्यक्रम में कालेज के निदेषक (प्रशासन) दीपक अग्रवाल, निदेशक एच0आर0 संतोष त्रिपाठी, निदेशक बी0आई0टी0 डा0 रुप रंजन, निदेशक फार्मेसी डा0 आषीष सिंह, निदेशक मैनेजमेंट डा0 अभिषेक त्रिपाठी, निदेषक डिप्लोमा अभिनव श्रीवास्तव, ई0 अंकुर कुमार, सी0टी0ओ विजय कुमार श्रीवास्वत, अनिल चैधरी, प्रो0 अवधेष तिवारी, मो0 एहराज सिद्धीकी सहित सभी सहयोगियो का विषेष योगदान रहा। कार्यक्रम में संस्थान के प्रषासन सहित कालेज के सभी षिक्षक, कर्मचारी तथा मीडियाकर्मी व छात्र-छात्राएॅ उपस्थित थे।
 
 रिपोर्टर - हरिगोबिन्द चौबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.