जिलाधिकारी गोरखपुर दीपक मीणा ने नगर पंचायत उनवल के छठ घाट का किया निरीक्षण

गोरखपुर : नगर पंचायत उनवल वार्ड नंबर चार के प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर में  तीन एकड़ में स्थित जलाशय पर बने छठ घाटों का निरीक्षण किया तथा नगर पंचायत द्वारा छठ महापर्व पर कराए गए साफ सफाई तथा लाईट व्यवस्था एवं जलाशय में कराए गए बैरिकेडिंग को देखकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की  तथा नगर पंचायत अध्यक्ष उनवल एडवोकेट महेश कुमार दूबे से कहा कि इस ऐतिहासिक जलाशय व मंदिर का सुन्दरी करण पर और ध्यान दिया जाय जिससे यह पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो सके इस कार्य में जितना भी धन खर्च होगा नगर पंचायत से प्रस्ताव भेजा जाय मैं उसे मुहैया कराउंगा तथा जिलाधिकारी ने भगवान शिव का दर्शन कर पुजारी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

 नगर पंचायत अध्यक्ष उनवल ने आमी नदी के धोबी घाट पर पीपापुल की मांग किया जिसपर जिलाधिकारी ने कहा जल्द प्रस्ताव भेजा जाय वहां पर जनहित में पीपापुल लगवाया जायेगा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनवल पर डाक्टर की तैनाती का भी आश्वासन दिया।
 जिलाधिकारी गोरखपुर के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष एडवोकेट महेश कुमार दूबे,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर निषाद, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार सरोज,राजन पासवान सभासद, योगेन्द्र साहनी सभासद, योगेश वर्मा सभासद, इन्द्र कुमार निगम, गौरीशंकर वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.