बिना समाधान किए ही सीएम हेल्पलाइन पर लगे झूठे रिपोर्ट समस्या जस का तस बना हुआ
गोरखपुर : ग्राम पंचायत भेउसा दुबे विकास खंड सहजनवां, तहसील खजनी स्थित डीह बाबा के स्थान पर महिनों से खराब इंडिया मार्का हैंडपंप की शिकायत बीते 2 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी द्वारा की गई थी। मामला निस्तारित दिखाई जा रहा है, जबकि आख्या में मरम्मत करने का कार्य 20 अक्टूबर 2025 निर्धारित किया गया है, लेकिन 27 अक्टूबर 2025 बीत जाने के बाद भी हैंडपंप नहीं बना। आख्या में दो गवाह का मोबाइल नंबर दिया गया है। दोनों गवाहों से प्रार्थी की बातचीत हुई तो उनका कहना है कि बिना मेरे जानकारी में यह गवाही हुआ है।
आखिर देव स्थान पर स्थित हैंडपाइप शिकायत के बाद भी न बनाना अधिकारी और कर्मचारी का घोर लापरवाही दर्शाता है।
सीएम हेल्पलाइन नबर पर शिकायत में झूठी रिपोर्ट लगाकर जिले में बैठे उच्च अधिकारीयो को गुमराह किया जा रहा है।
लेकिन रियलिटी सच्चाई में समस्या बिना समाधान का वैसे ही पड़ा हुआ है।
जिले के उच्च अधिकारीयो से निवेदन है कि फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें, फर्जी रिपोर्ट लगाने से न केवल विभाग की छवि खराब होती है, बल्कि इससे जनता का शासन और प्रशासन पर से विश्वास भी उठ जाता है। इसलिए, ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है। ताकि जनता का विश्वाश शासन और प्रशासन पर बना रहे।
रिपोर्टर : कृष्णमोहन
No Previous Comments found.