ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सहजनवा का सराहनीय कदम
गोरखपुर : मानवता की मिशाल पेश करता सहजनवा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन दिनांक 11नवंबर 2025 को अध्यक्ष हरगोबिंद चौबे अपने कई पत्रकार साथियों के साथ लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती पत्रकार रवि निषाद को आर्थिक मदद के साथ साथ यह अहसास दिलाया कि हमारी टीम दुःख की घड़ी में हमेशा आपके साथ खड़ी है।आपको बताते चलें कि सहजनवा विधानसभा के आशापार निवासी पत्रकार रवि निषाद का पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब चल रहा है जिनको लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सहजनवा तहसील अध्यक्ष हरगोबिंद चौबे की अगुआई में सभी पत्रकार भाइयों ने अपनी अपनी क्षमतानुसार आर्थिक मदद देने का काम कर रहे हैं।एकता में बल होता है, बूंद बूंद से घड़ा भरता है। संगठन कोई भी हो सबसे पहले हम मानव हैं इसलिए हमारे अंदर मानवता होनी चाहिए, ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन सहजनवा पत्रकार रवि निषाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है और इसके साथ ही साथ आमजनमानस को भी संदेश देने का काम करता है परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो अपने दिल में मानवता जिंदा रखें।
रिपोर्टर - हरिगोबिन्द चौबे

No Previous Comments found.