उनवल वार्ड नंबर 8 में रोड पर लगा नया ट्रांसफार्मर दे रहा है दुर्घटना को दावत

गोरखपुर : नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर 8 में लगा ट्रांसफार्मर अब लोगों के लिए हादसे का कारण बनता जा रहा है। यह ट्रांसफार्मर सड़क किनारे खुले में स्थापित है, जिस वजह से राहगीरों के लिए यह रोजाना खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कई बार बच्चे और राहगीर इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में ट्रांसफार्मर के आसपास पानी भर जाने से करंट फैलने का गंभीर खतरा उत्पन्न हो जाता है, जिस कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। वहीं खेतों की सिंचाई और कृषि कार्यों के लिए जाने वाले किसानों को भी नीचे झूलते बिजली के तारों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में बिजली विभाग के JE अतुल राय जी को प्रार्थनापत्र भी सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। लोगों ने विद्युत विभाग एवं नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए  ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले समस्या का समाधान संभव हो सके।

रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.