स्व रवींद्र सिंह की स्मृति में दो ग्रुपों (शहरी एवं ग्रामीण) में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

 गोरखपुर : खजनी स्व रविन्द्र सिंह की स्मृति में मेधावी छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए जिला स्तरीय प्रतिभा भोज प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी यह परीक्षा 23 नवंबर को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी| उ प्र कुश्ती संघ के अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह आगू ने बताया कि प्रतियोगिता  तीन वर्गों जूनियर (कक्षा 6 से 8), मीडियम (कक्षा 9 से 10), सीनियर (कक्षा 11 से 12) में आयोजित होगी प्रत्येक वर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को मोटरसाइकिल तथा छात्रा को स्कूटी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी तथा द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमशः 21000 और 16000 नगद धनराशि दी जाएगी इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग के 20 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा परीक्षा में सामान्य ज्ञान और अन्य विषयों से संबंधित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।

रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.