दो मशीन से राशन की लूट! गोरेडिह में कोटेदार की घटतौली पर हड़कंप,ग्रामीणों का बवाल—वीडियो वायरल
गोरखपुर - जिले के सहजनवां ब्लॉक ग्राम सभा गोरेडिह में उस समय हड़कंप मच गया जब कोटेदार द्वारा घटतौली और दोहरी मशीन से राशन वितरण किए जाने की जानकारी सामने आई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार कई महीनों से सरकारी ई- मशीन पर अंगूठा लगवाकर,बाद में प्राइवेट मशीन से राशन तौल रहे हैं, जिससे लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,मामला नया नहीं बल्कि लगातार चल रहा खेल है। ग्रामीणों ने मौके पर घटतौली का वीडियो भी बनाया, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि दो मशीनों से राशन वितरण की पूरी ‘जुगाड़’ चल रही है। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि डेली 24 भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान गोरेडिह मौके पर पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली। ग्रामीणों ने इस मामले को मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उधर,सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि प्रकरण की जानकारी प्राप्त हो चुकी है। जांच कराई जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई तय है।
रिपोर्टर - हरिगोबिन्द चौबे

No Previous Comments found.