नगर पंचायत उनवल में सेना के अग्निवीर योजना में चयनित युवाओं को किया गया सम्मानित
गोरखपुर - नगर पंचायत उनवल के अग्निवीरों का सम्मान, पत्रकार बंधुओं के द्वारा आयोजित किया गया। अग्निवीर योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकार बंधुओं द्वारा चयनित अग्निवीरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया।
सम्मानित होने वाले अग्निवीरों में रजनीश यादव (वार्ड नं. 8), अनुपम प्रजापति (वार्ड नं. 7), कृष त्रिपाठी (वार्ड नं. 4), विनय यादव (वार्ड नं. 2) एवं आनंद सिंह (गौरसेरा) शामिल रहे। पत्रकार बंधुओं ने सभी चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि इनका चयन नगर पंचायत उनवल के लिए गर्व का विषय है। इन युवाओं ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है तथा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। समारोह के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने अग्निवीरों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस कार्यक्रम में पत्रकार संतोष कुमार त्रिपाठी,उमेश दुबे,गजेंद्र राम तिवारी,कृष्ण मोहन सैनी,राजाराम यादव, रामाशीष त्रिपाठी, शत्रुघ्न राम त्रिपाठी, विशाल शर्मा, सभासद राजन पासवान, श्री प्रकाश गुप्ता, योगेश वर्मा, अवधेश शर्मा, राकेश त्रिपाठी, संजय तिवारी संदीप तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संदीप तिवारी जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
रिपोर्टर - कृष्णमोहन सैनी

No Previous Comments found.