स्व अविनाश कनौजिया केनवास ग्रामीण क्रिकेटर प्रतियोगिता का उनवल में हुआ भव्य शुभारंभ
गोरखपुर - स्वर्गीय अविनाश कुमार कनौजिया की स्मृति में उनवल नगरपंचायत के राजा स्वर्गीय श्री भुवनेश प्रताप सिंह स्मारक स्टेडियम में कैनवास बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, पहला मैच ककराखोर और वार्ड नंबर सात उनवल के बीच खेला गया, पहले ककराखोर बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में चार विकेट खोकर के 125 रन बनाए जिसमें आदित्य सिंह ने 10 छक्के की मदद से कुल 72 रन की शानदार पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड नंबर 7 की टीम 9.3 गेंद पर महज 86 रन पर ही सिमट गई,रिशु सिंह और दीपक ने शानदार गेंदबाजी की,आदित्य सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन नगरपंचायत अध्यक्ष महेश दुबे के द्वारा किया गया। वही दूसरे मुकाबले के अतिथि सभासद योगेश वर्मा जी रहे। जिसमें मुख्य रूप से मनोज साहनी विकास कुमार राजकमल राजीवरंजन सिंद्रेश जयहिंद सोहैल,शौर्य अभिषेक, उमेश दूबे मोनू दूबे सभाषद सर्वेश लाल मनोज कुमार जैकी रामदुलारे मास्टर साहब मनोज कुमार दिलीप कुमार जमरूल्ला खान अतुल पांडे आदि के साथ अन्य कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी

No Previous Comments found.