जगदीशपुर में प्रधान प्रत्याशी मोनू शर्मा उर्फ़ मन्नू ने बांटे 350 कंबल और टोपी
गोरखपुर : ग्राम सभा जगदीशपुर के प्रधान प्रत्याशी मोनू शर्मा उर्फ़ मन्नू ने अपने जन्मदिन को सेवा और सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए एक सराहनीय पहल की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सभा जगदीशपुर के ज़रूरतमंद ग्रामीणों के बीच 350 कंबल वितरित किए, साथ ही छोटे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए ऊनी टोपियाँ भी प्रदान कीं।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए मोनू शर्मा द्वारा की गई यह पहल ग्रामीणों के लिए राहत का काम बनी। कंबल और टोपियाँ पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी साफ़ दिखाई दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे और सभी ने इस मानवीय प्रयास की खुलकर सराहना की।
इस मौके पर मोनू शर्मा उर्फ़ मन्नू ने कहा—
“समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है। जन्मदिन जैसे अवसर को सेवा से जोड़ना मेरे लिए गर्व की बात है।”
ग्रामीणों ने इस पहल को निस्वार्थ सेवा और जनकल्याण की मिसाल बताते हुए मोनू शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी

No Previous Comments found.