राष्ट्रीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया बसन्त पंचमी का त्योहार
गोरखपुर : राष्ट्रीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज कस्बा संग्रामपुर उनवल में सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं बसंत पंचमी का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस के बारे में भाषण दिया बसंत पंचमी के अवसर पर माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई हवन कराया गया तथा बच्चों को प्रसाद वितरण कराया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रेम नारायण यादव डायरेक्टर अजय कुमार वर्मा और अन्य स्टॉप उपस्थित रहे। वही न्यू मार्डन मोहन पब्लिक स्कूल में भी धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया गया। बसंत पंचमी के मौके पर स्कूल में सुंदर कांड और मां सरस्वती की पूजा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। उक्त अवसर पर प्रबन्धक अमरनाथ साहनी, प्रधानाचार्य बालकृष्ण प्रसाद, कमलेश साहनी, राहुल त्रिपाठी, वन्दना दुबे, चंद्रशेखर, पूजा शर्मा, रूपम मिश्रा, आदित्य गुप्ता के साथ अन्य स्टॉप मौजूद रहे।
रिपोर्टर : कृष्णमोहन सैनी


No Previous Comments found.