सरकार संवेदनहीन, जनता और मंत्री असहाय...कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का भाजपा पर तीखा हमला

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। अयज राय ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा सरकार असंवेदनशील हो गई है। भाजपा की तिरंगा यात्रा के जवाब में कांग्रेस 'जय हिंद यात्रा' की घोषणा की, जो 8 अगस्त से शुरू होकर 16 जिलों में जाएगी। अजय राय ने बुधवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा राज में न तो मंत्रियों की सुनी जा रही है और न ही आम जनता की। एक तरफ किसान खाद के लिए लाइन में खड़े होकर लाठियां खा रहे हैं, तो दूसरी तरफ मंत्री ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए धरने पर बैठने को मजबूर हैं। कानपुर में एक महिला मंत्री को एक थानेदार को हटाने के लिए धरना देना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद वह थानेदार आज तक नहीं हटा। इससे साफ है कि इस सरकार में मंत्री भी असहाय हैं, तो आम जनता की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

अजय राय योगी के मंत्री की आलोचना की-

अजय राय ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के उस बयान की आलोचना की जिसमें निषाद ने कहा कि गंगा मैया अपने पुत्रों के पैर धोने आई है। उनका यह बयान बाढ़ पीड़ितों का मजाक उड़ाने जैसा है। साथ ही राय ने पीएम मोदी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा वे अपने संसदीए क्षेत्र के दौरे पर आए, लेकिन पीएम मोदी ने वहां के लोगो की समस्याएं नही सुनी।

भाजपा की भूमिका पर उठाऐं सवाल-

इतिहास के संदर्भ में भाजपा की भूमिका पर सवाल उठाते हुए अजय राय ने कहा कि भाजपा भारत छोड़ो आंदोलन का नाम तो लेती है, लेकिन यह नहीं बताती कि उसके वैचारिक पूर्वज सावरकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और आरएसएस ने इस आंदोलन का विरोध किया था। उन्होंने खुलासा किया कि 26 जुलाई 1942 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल के गवर्नर को पत्र लिखकर आंदोलन को कुचलने की सिफारिश की थी। वहीं सावरकर ने हिंदू महासभा के 24वें सत्र में अंग्रेजों का समर्थन करने की बात कही थी।

पीएम मोदी पर निशाना-

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा कि वह स्वदेशी की बात करते हैं, लेकिन खुद जर्मन ब्रांड मेबाख का चश्मा पहनते हैं। भाजपा नेताओं का तंत्र विदेशी ब्रांड की गाड़ियों और चीनी सामान पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच व्यापार घाटा 100 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जो सरकार की नीति विफलता का प्रतीक है। 

भाजपा की तिरंगा यात्रा के जवाब में कांग्रेस की 'जय हिंद यात्रा'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐलान किया कि भाजपा की तिरंगा यात्रा के जवाब में कांग्रेस जय हिंद यात्रा निकालेगी। यह यात्रा 8 अगस्त से ऐतिहासिक स्थल काकोरी से शुरू होकर प्रदेश के 16 जिलों में निकाली जाएगी। अजय राय ने बताया कि अगस्त माह भारतीय इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण है। 8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा देकर भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी, जिसमें उत्तर प्रदेश की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस पूरे अगस्त माह में जयहिंद यात्रा के माध्यम से शहीदों को नमन करेगी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.