तमिलनाडु में राज्यपाल ने डेढ़ मिनट में ही छोड़ दी स्पीच

इन दिनों लभग हर राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत के गलियारों में हलचल तेज होती जा रहीं है .हर राजनितिक दल लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जूता हुआ है .और पूरी तरह से कमर कस कर चुनाव के मौदान में उतर चुके हैं .इसी तरह लोकसभा चुनाव के आते ही तमिलनाडु में सियासत के गलियारों में के बार फिर हलचलें तेज हो गई है .तमिलनाडु में राज्यपाल और राज्य सरकार में एक बार फिर तीखी नोकझोक देखने को मिली है। दोनों के बीच तकरार कुछ इस हद तक बढ़ गई कि राज्यपाल ने राज्य सरकार के अभिभाषण को ही पढ़ने से इनकार कर दिया .तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने विधानसभा में सरकार द्वारा दिए गए अभिभाषण को पढ़ने से साफ़ मन कर दिया। इस दौरान राज्यपाल रवि ने लगभग डेढ़ मिनट का तक भाषण दिया और फिर विधानसभा से चले गए।आरएन रवि ने थोड़ी देर में ही अपने अभिभाषण को समाप्त करते हुए कहा कि मैं सरकार द्वारा तैयार किए गए अभिभाषण से पूरी तरह से असहमत हैं इस लिए हम इस अभिभाषण को और आगे नहीं पढ़ सकते।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.