गोलगप्पे बेचने वाले भईया बने लखपति, तो GST ने भेजा नोटिस!
BY CHANCHAL RASTOGI
पानीपुरी या गोलगप्पे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। फुटपाथ से लेकर हाईफाई मॉल तक में पानीपुकी बिकती है। हर किसी को गोलगप्पे खाना पसंद होता है। लेकिन क्या आप ने कभी अंदाजा लगाया है कि पानीपुरी बेचने वाले भैय्या कितनी कमाई कर लेते हैं? वैसे तो लोग रेहड़ी और ठेले वालों की कमाई को लाखों में नहीं आंकते हैं, लेकिन एक गोलगप्पे वाले की कमाई ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
दरअसल, तमिलनाडु के पानीपुरी वाले दुकानदार ने ऑनलाइन पेमेंट (यूपाई) के जरिए एक साल में 40 लाख रुपये कमाए। इसके बाद उन्हें जीएसटी का नोटिस मिल गया। सोशल मीडिया पर यह नोटिस चर्चा का विषय बन गया है और अब यह नोटिस देखकर कॉर्पोरेट नौकरी वाले अपनी गरीबी का रोना रो रहे हैं।
https://x.com/invest_mutual/status/1875072276451983539/photo/1
सोशल मीडिया पर नोटिस की यह तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @sanjeev_goyal नाम के हैंडल से भी इस नोटिस को शेयर किया गया है। उन्होंने कैप्शन लिखा है, तमिलनाडु जीएसटी विभाग ने एक गोलगप्पे वाले को नोटिस भेजा है। कारण:भैया आपके फोने-पे और गूगल-पे में एक साल में 40 लाख की बिक्री दिख रही, कैश की होगी सो अलग। अब इस खबर से लोग परेशान हैं कि यार गलत नौकरी में आ गया, काश गोलगप्पे बेचता।
इस वायरल नोटिस में 17 दिसंबर, 2024 की तारीख लिखी है। तमिलनाडु गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट' और 'सेंट्रल जीएसटी एक्ट की धारा 70' के तहत यह नोटिस जारी किया गया है। इसमें विक्रेता से बीते तीन सालों के लेन-देन का ब्यौरा मांगा गया है।
No Previous Comments found.