GST का तोहफा और शेयर बाजार की दीवाली! इन 5 शेयरों ने किया निवेशकों को मालामाल

आज शेयर बाजार में जश्न का माहौल रहा! सरकार की ओर से GST स्लैब में राहत क्या मिली, बाजार ने तो जैसे 'थैंक यू' कहकर झूमना शुरू कर दिया। दिन भर हरे निशान में उड़ान भरने के बाद सेंसेक्स 150 अंकों की छलांग लगाते हुए 80,718.01 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने भी 19.25 अंकों की तेजी के साथ 24,734.30 पर अपना परचम लहराया।
हां, रुपए ने थोड़ी सुस्ती दिखाई और 11 पैसे फिसलकर 88.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, लेकिन समग्र माहौल तो पूरी तरह जश्न का रहा।
हेल्थ सेक्टर को मिला 'GST-Free' तोहफा
सरकार ने हेल्थ सेक्टर को वो सौगात दी है, जिसका बाजार को बेसब्री से इंतजार था। हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम को GST फ्री कर दिया गया, और नतीजा यह हुआ कि बीमा और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। निवेशकों ने जैसे कह दिया हो – "अब देर किस बात की?"
सेंसेक्स के सुपरस्टार्स – इन शेयरों ने लूटी महफिल
आज के दिन सेंसेक्स के मंच पर 5 सितारे सबसे ज्यादा चमके:
???? एम एंड एम – 5.96% की शानदार छलांग
???? बजाज फाइनेंस – 4.28% की बढ़त
???? बजाज फिनसर्व – 1.98% की तेजी
???? ट्रेंट – 1.35% ऊपर
???? ITC – 1.02% की मजबूती
इनके साथ एचडीएफसी बैंक और ICICI बैंक ने भी तेजी में चार चांद लगाए।
निफ्टी 50 में भी तेजी का माहौल रहा..टॉप पर रहे:
एम एंड एम – 5.96%
बजाज फाइनेंस – 4.1%
अपोलो हॉस्पिटल – 2%
बजाज फिनसर्व – 1.88%
साथ ही, निफ्टी बैंक ने भी 0.01% की बढ़त के साथ अपनी स्थिरता दिखाई।
आगे क्या है संकेत?
GST में राहत और GDP ग्रोथ के पॉजिटिव आंकड़ों के चलते बाजार में तेजी का ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। निवेशकों की नजर खासकर FMCG और हेल्थ सेक्टर पर बनी रहेगी।
शॉर्ट टर्म मुनाफावसूली की जगह अब लॉन्ग टर्म होल्डिंग की सोच नजर आ रही है। कुल मिलाकर, बाजार कह रहा है – "अभी तो पार्टी शुरू हुई है!"
No Previous Comments found.