साइमा ठाकोर का नेशनल लेवल पर महिला क्रिकेट टीम में हुआ सिलेक्शन

नर्मदा : नर्मदा के तिलकवाड़ा तहासिल के एक छोटे से गांव की बेटी साइमा ठाकोर को नेशनल लेवल पर महिला क्रिकेट टीम में हुवा सिलेक्शन।साईमा ठाकोर बकरी ईद के त्योहार के मौके पर तिलकवाड़ा के नलिया गांव में आते ही गाँव के लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.मिल रही जानकारी के अनुसार, नर्मदा जिले के तिलकवाड़ा तहासिल के एक छोटे से कस्बे नलिया गांव की बेटी साइमा ठाकोर, जो बचपन से ही क्रिकेट की शौकीन थी, उसने शुरुआत में अपना करियर फुटबॉल से शुरू किया, लेकिन धीमे धीमे उसकी रुचि क्रिकेट में बढ़ती गई ,साइमा ठाकोर ने जिल्ले स्तर पर क्रिकेट की शुरुआत की फिर राज्य स्तरीय क्रिकेट खेलकर अब नेशनल लेवल की महिला क्रिकेट टीम में सामिल होने से नर्मदा जिले के लोगो में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है।वही आज साइमा ठाकोर नलिया गांव पहुची थी जहां ग्रामीणों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर अभिनन्दन दिया था

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट हर भारतीय को पसंद है। छोटे बच्चों से लेकर युवाओं ओर बुजुर्ग लोको तक हर भारतीय का पसंदीदा खेल है हर किसी को क्रिकेट बहुत पसंद करते हैं और हर कोई क्रिकेट खेलना पसंद करता है और राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलना हर युवा का सपना होता है ऐसा ही एक सपन लेकर तिलकवाड़ा तहासिल के नलिया गांव की एक बेटी साइमा ठाकोर्ने अपने करियर की सुरुआत की थी ।अपना बचपन तिलकवाड़ा के छोटे से नलिया गांव की छोटी गलियों में क्रिकेट खेलते हुए बिताने के बाद, साइमा ठाकोर ने धीरे-धीरे जिला स्तर पर क्रिकेट खेला जिसके बाद उनका चयन राज्य स्तर पर हुआ और फिर महिला आईपीएल क्रिकेट टीम में सामिल हुई। और महिला आईपीएल टीम में अच्छा प्रदर्शन करने से अब जब साइमा ठाकोर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिली है तो नर्मदा जिले के लोगों में खुशी का माहौल दिखाई दिया है और आज जब साइमा ठाकोर तिलकवाड़ा तहासिल के एक छोटे से नालिया गांव पहुंचीं तो साइमा ठाकोर को सम्मानित किया गया. गांव के लोगों ने भव्य स्वागत किया और साइमा ठाकोर को फुलहार पहनाकर अभिनन्दन देते हुवे गांव के लोगों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है

 

रिपोर्टर : वसीम मेमन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.