लोकल क्राइम ब्रांच के पी.आई.आर चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई

नर्मदा : जैसे के हम सब जानते है कि आज के आधुनिक समय में जब सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है तो इस सोशल मीडिया के फायदे तो हैं लेकिन इसके कई नुकसान भी होते हैं, अक्सर कुछ असामाजिक तत्व द्वारा सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट कि जाति हैं, जिसके कारण इलाके का माहौल बिगड़ता है और ऐसे बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने और सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान की जानकारी देने के लिए तिलकवाड़ा थाने में स्थानीय अपराध शाखा के पी आई आर,जी चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में स्थानीय लोकल क्राइम ब्रांच के पी आई आर,जी चौधरी ने कहा कि तिलकवाड़ा तहासिल एक शांतिपूर्ण क्षेत्र है जहां सभी लोग एक-दूसरे के साथ शांति से रहते हैं। लेकिन आज के आधुनिक युग में जब सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ रहा है तो अक्सर कुछ असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट कर देते हैं। जिससे इलाके का माहौल खराब होता है. इसलिए हर एक व्यक्ति और खास कर आज के युवा सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी गलत पोस्ट ना करें. यदि ऐसी कोई गति विधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उसके खिलाफ पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. और कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं लेगा. यदि कोई व्यक्ति कानून हाथ मे लेगा तो वह किसी भी धर्म का होगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसका सभी को विशेष ध्यान रखना चाहिए। वहीं ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए हर क्षेत्र में रहते आगेवानो को अपने क्षेत्र के युवाओं को समाज देने के निर्देश दिए। साथ ही पी आई आर,जी चौधरी ने बैठक में सभी से क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने ओर भाईचारा बनाये रखने एवं आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की.
रिपोर्टर : वसिम मेमन
No Previous Comments found.