सरीबुजरंग ग्राम पंचायत चुनाव में प्रज्ञाबेन शर्मा 262 वोटों से विजयी, जुलूस निकाला गया

नवसारी (अमलसाड) : 22 जून को जब सारीबुजरंग ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित हुए तो प्रज्ञाबेन कीर्तिश शर्मा 262 वोटों से विजयी हुईं। जुलूस रैली में गांव के कई लोग शामिल हुए।

कुल चार प्रत्याशियों ने चुनावी जंग लड़ी। जिसमें प्रज्ञाबेन कीर्तिश शर्मा (तरबूज से चिह्नित) को 1534 वोट मिले, जबकि दूसरे प्रतिद्वंदी रविंद्र देवकांत वर्मा (बेंच से चिह्नित) को 1272 वोट मिले। प्रज्ञा शर्मा 262 वोटों से विजयी घोषित की गईं। जबकि मनन महेश मेंधुरा (कांच का गिलास) को 1055 वोट और संजय जेंतीलाल शर्मा (सितार से चिह्नित) को 96 वोट मिले।

आरक्षित सरपंच सीट के लिए अनुसूचित जाति (एससी) प्रत्याशी के सरपंच चुनाव में काफी उत्साह रहा। करीब 10,000 की आबादी वाले इस गांव के लोगों ने इस गांव की कई समस्याओं के समाधान के लिए प्रज्ञाबेन पर भरोसा जताया और उन्हें वोट देकर भारी जीत दिलाई। गांव के गणमान्य लोगों ने सरपंच के तौर पर प्रज्ञाबेन शर्मा के सफल नेतृत्व की कामना की है। संवाददाता: तार मोहम्मद मेमन बिलिमोरा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.