श्री स्वामीनारायण अंतर्राष्ट्रीय गुणातीत विद्याधाम मे साइबर अपराध पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया

चिखली : श्री स्वामीनारायण अंतर्राष्ट्रीय गुणातीत विद्याधाम, चिखली में साइबर अपराध पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवसारी पुलिस निरीक्षक साइबर अपराध उमंग मोदी और उनकी टीम ने छात्रों को साइबर अपराध पर मार्गदर्शन दिया। आयोजित सत्र में साइबर बदमाशी, पहचान की चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं पर विशेष जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में कक्षा 11वीं और 12वीं के 200 छात्र उपस्थित थे। छात्रों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक जागरूकता और उपयोगी मार्गदर्शन मिला। इस कार्यक्रम से छात्रों में साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली। विद्यालय के ट्रस्टी श्री निपुण सुखाड़िया और प्रधानाचार्य भरत सिंह भदौरिया ने श्री उमंग मोदी साहब को धन्यवाद पत्र देकर आभार व्यक्त किया।
संवाददाता : तार मोहम्मद मेमन
No Previous Comments found.