रवि गामित ने गुजरात के दाहोद जिले की झालोद तहसील के नए ईपीआई के रूप में कार्यभार संभाला

दाहोद : गौरव गामित वर्तमान में झालोद नगर में ईपीआई के पद पर कार्यरत थे गुरुवार दिनांक 28-08-2025 को दाहोद जिले के एसपी रविराज जाडेजा ने दाहोद जिले एलसीबी के पीआई रवि गामित को झालोद नगर पुलिस स्टेशन में ईपीआई नियुक्त किया। झालोद नगर के नए ईपीआई रवि गामित ने झालोद पुलिस स्टेशन में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है.
संवाददाता : सोलंकी रोहित
No Previous Comments found.