प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में नवसारी जिला भाजपा मनाएगी सेवा सप्ताह
बिलीमोरा : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस दौरान नवसारी जिले में विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें रक्तदान शिविर, चिकित्सा जाँच शिविर, वृक्षारोपण, सरकारी अस्पतालों में फल वितरण, आँगनवाड़ी बच्चों को बिस्कुट वितरण, गौशालाओं में सेवा और सफाई अभियान शामिल हैं।
इस पखवाड़े के दौरान 17 सितंबर को जिला भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जबकि 20 सितंबर को प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन और सफाई अभियान का आयोजन किया गया है। नवसारी शहर में टावर के पास लक्ष्मण हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, सिविल अस्पताल में भोजन वितरण और जिले भर के कुपोषित बच्चों के लिए किट वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँगे।
जिला महिला मोर्चा एवं महिला पदाधिकारियों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 17 सितंबर को उमराट तट पर सफाई अभियान, 19 सितंबर को सिरवाय में 75 बहनों द्वारा रक्तदान, सिंदूर वन में 75 वृक्षारोपण तथा 26 सितंबर को बहनों के लिए निःशुल्क मैमोग्राफी जांच शामिल है।
इन सभी कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भूराभाई शाह की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री अशोकभाई गजेरा, श्री जिगरभाई देसाई, हेमलताबेन चौहान एवं कार्यालय मंत्री सोनालीबेन रसाल उपस्थित थीं।
रिपोर्टर : तार मोहम्मद मेमन

No Previous Comments found.