अवैध पदार्थों की तस्करी और तस्करी रोकने हेतु मरीन टास्क फोर्स ने गण्डेवी तालुका के मेंढर गाँव में बैठक की

बिलीमोरा : नवसारी जिले में तटीय रेखा की सुरक्षा हेतु, मरीन टास्क फोर्स, मरीन सेक्टर लीडर कार्यालय ने अवैध पदार्थों की तस्करी और तस्करी रोकने हेतु गणडेवी तालुका के मेंढर गाँव में ग्रामीणों के साथ बैठक की।पुलिस निरीक्षक श्री यू.जे. पटेल, पुलिस उपनिरीक्षक श्री ए.जे. गामित और मेंढर गाँव के सरपंच श्री नीलेशभाई टंडेल तथा ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में, समुद्र के रास्ते होने वाली विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों, तटीय क्षेत्र में पाए जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध नावों, वस्तुओं, ड्रग्स के पैकेट, बैग और ड्रोन की गतिविधियों को रोकने के लिए क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए। साथ ही, अवैध पदार्थों की तस्करी और तस्करी को रोकने सहित तटीय निवासियों के रूप में सतर्क रहने के तरीके पर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। ग्रामीणों को मरीन टास्क फोर्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।

रिपोर्टर : तार मोहम्मद मेमन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.