डेडियापाड़ा के सर्जन वसावा को नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत गौरव अवॉर्ड-2026 से सम्मानित किया गया
डेडियापाड़ा : उड़ान एक पहल फाउंडेशन नई दिल्ली ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के "पराक्रम दिवस" के मौके पर शाह ऑडिटोरियम, राज निवास मार्ग, सिविल लाइन, दिल्ली में "नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत गौरव अवॉर्ड-2026" प्रोग्राम किया।
जिसमें इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल और पत्रकारिता के क्षेत्र में लोगों के साथ खड़े होकर, लोगों के हित में, अन्याय, शोषित, वंचित और गरीबों की आवाज को हमेशा मीडिया के जरिए प्रशासन, सरकार और लोगों के बीच पहुंचाकर न्याय दिलाने का काम किया। यह चैरिटेबल सामाजिक संस्था इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करके बेहतरीन सामाजिक काम कर रही है। नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा तालुका के गरडा के युवा पत्रकार सर्जेन वसावा ने अपनी उभरती जवानी में ही पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छा नाम और शोहरत कमाई है। उन्हें उड़ान एक पहल फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत गौरव अवॉर्ड-2026 से सम्मानित किया गया है, जिससे उन्हें लोकतंत्र की चौथी सीट कहे जाने वाले मीडिया जगत में पत्रकारिता का खिताब मिला है। पूर्व डायरेक्टर जनरल एबी सिवन, (PVSM, AVSM, VSM), मैकेनाइज्ड फोर्सेज स्ट्राइक कोर कमांडर, भारतीय सेना, नवाजी के हाथों सम्मानित हो चुके हैं, और आगे भी, उन्होंने मुंबई और नई दिल्ली में फिल्मी सितारों से डॉ. बाबासाहेब नोबेल अवॉर्ड, प्रशंसा अवॉर्ड जैसे कई अवॉर्ड पाकर समाज, तालुका और जिले का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर भारत के अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग जिलों से आए समाजसेवी, टीचर, डॉक्टर, पत्रकार, नेता और फिल्मी सितारे और बड़ी संख्या में कलाकार मौजूद थे।
रिपोर्टर : साबिर मेमन


No Previous Comments found.