ट्राइबल डिज़ाइन फोरम और वन ईक्यू फाउंडेशन ने लांच की 1000 टीडीएफ

छोटाउदेपुर :   ट्राइबल डिज़ाइन फोरम ने अपने साझेदार वन ईक्यू फाउंडेशन के सहयोग से भारत के सभी जनजातीय समुदाय के एसएससी की तैयारी कर रहे 1000  युवाओं के लिए टीडीएफ एसएससी स्कॉलरशिप 2024 योजना लांच की है। इस स्कॉलरशिप के तहत जनजातीय समुदाय के वैसे अभ्यर्थी  जो एसएससी परीक्षा की तैयारी करने में आर्थिक रूप से अक्षम हैं या फिर वैसे अभ्यर्थी जिन्हे भौगोलिक सुदूरता के कारण उच्च गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्रीऔर मार्गदर्शन उपलब्ध नहीं हो पाता वैसे अभ्यथियों के लिए ये स्कॉलरशिप उनकी तैयारी को सुगम और किफायती बनाने के साथ सफलता प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। इस स्कॉलरशिप योजना में 450 सीट पुरुषों के लिए, 450 सीट महिलाओं के और 100 सीटें अन्य लिंग वर्ग के लिए आरक्षित है। 

विदित हो कि एसएससी हर साल भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सरकारी संस्थाओं में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है जिसका स्तर हर वर्ष कठिन होता जा रहा है। ऐसे में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े जनजातीय समुदाय के वैसे युवा जो अपने दैनिक जीवन में आर्थिक बाधा का सामना कर रहे हैं , उनके लिए मुश्किल हो जाता है महंगे पाठ्य सामग्री को खरीद अपनी तैयारी जारी रख पाना। टीडीएफ एसएससी स्कॉलरशिप 2024 के जरिये जरुरत -आधार पर डिज़ाइन की गयी ये स्कॉलरशिप घर बैठे उन्हें वन ईक्यू फाउंडेशन द्वारा तैयारी की गयी लेटेस्ट उच्च गुणवत्तापूर्ण पाठ्य -सामग्री उपलब्ध कराएगी। पाठ्य सामग्री में जरुरी विषय जैसे क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड,अंग्रेजी,गणित,रीजनिंग की किताबें , प्रैक्टिस सेट भी मौजूद रहेंगी ।  

इस स्कॉलरशिप के साथ लाभार्थियों को वन ईक्यू फाउंडेशन द्वारा डेवेलप  की गयी एप - 'वन पीवायक्यू ' का भी एक वर्ष का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। सहज-यूजर केंद्रित आधार पर डिज़ाइन की गयी इस अनोखे एप में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कोर्सवेयर मिलेंगे जिसमे करंट अफेयर्स अंग्रेजी , जनरल अवेयरनेस,मैथ्स ,रीजनिंग के मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस सेट और क्विज़ ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट पर भी उपलब्ध होंगे जहाँ यूजर अपनी जरुरत के आधार पर अपनी तैयारी को इस एप में कस्टमाइज़्ड कर सकते हैं । 

ट्राइबल डिज़ाइन फोरम और वन ईक्यू फाउंडेशन की साझेदारी में ये स्कॉलरशिप योजना का दूसरा संस्करण है , इससे पहले पिछले वर्ष टीडीएफ स्कॉलरशिप 2023 में देश भर के हर कोने से 25 जनजातियों के  सैंकड़ो युवाओं ने आवेदन दिया था जिनमें अधिकांश चयनित अभ्यर्थियों को पाठ्य सामग्री प्राप्त हो चुकी है। पिछले वर्ष हिंसा का दंश झेल मणिपुर से भी कई अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था जो अपनी तैयारी को लेकर काफी चिंतित थे उन्हें भी घर बैठे पाठ्य सामग्री प्राप्त हुई। कई छात्र जो आर्थिक अभाव के कारण परीक्षा की तैयारी छोड़ चुके थे उन्होंने भी पाठ्य सामग्री प्राप्त होते ही तैयारी दोबारा शुरू कर दी है। 

स्कॉलरशिप के के लिए आवेदन फोरम की वेबसाइट www.tribaldesignforum.com पर आवेदन 7 मार्च से 7 अप्रैल 2024 तक खुला है।  आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास जनजातीय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।  

ट्राइबल डिज़ाइन फोरम भारत के सभी जनजातीय समुदाय के डिज़ाइनरों और क्रिएटिव प्रोफेसशनल्स का एकमात्र समूह है जो जनजातीय समुदाय के समस्याओं के समाधान की दिशा में  ‘डिज़ाइन’ को एक कार्यप्रणाली के रूप में विकसित कर संभावनाओं की तलाश कर रहा है। वहीं वनईक्यू फाउंडेशन भारत में सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के युवाओं को बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और  '1000 टीडीएफ एसएससी स्कालरशिप' इसी दिशा में एक ट्राइबल डिज़ाइन फोरम के साथ एक संयुक्त प्रयास है ।

रिपोर्टर : अर्जुन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.