भाजपा उम्मीदवार जशुभाई राठवा ने शानदार जीत हासिल
नर्मदा : 21 छोटाउदेपुर लोकसभा बैठक पर भाजपा का भगवा लहराया भाजपा उम्मीदवार जशुभाई राठवा ने शानदार जीत हासिल की कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम राठवा का हुवा पराजय भाजपा उम्मीदवार जशुभाई राठवा को 7,65,081 वोट मिले कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम राठा को 3,71,610 वोट मिले भाजपा उम्मीदवार जशुभाई राठवा ने 3,93,471 वोटों की बढ़त के साथ भारी जीत हासिल की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल छोटा उदेपुर लोकसभा बैठक पर इतिहास में पहलीबार इतनई बडी बहुमत से जीत हासिल की छोटा उदेपुर लोकसभा मत विस्तार के तमाम लोगो का जशुभाई राठवा ने आभार व्यक्त किया छोटा उदेपुर लोकसभा बैठक पर कमल खिला कर नरेन्द्रभाई मोदी को अर्पण किया
रिपोर्टर : वसिम मेमन
No Previous Comments found.