सरकार शराबबंदी कानून को कमजोर कर रही है - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा
आनंद - आणंद पहुंची जन आक्रोश यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने बयान दिया। शराब की गाड़ी बॉर्डर पार कर देश के गृह मंत्री के इलाके में पहुंच रही है। अमित चावड़ा ने BJP पर हमला बोला: उन्होंने कहा - 'तलाटी से लेकर मुख्यमंत्री के ऑफिस तक, बिना डीलिंग के कोई काम नहीं होता, बिना पैसे दिए नौकरी नहीं मिलती' गुजरात में राजनीतिक बदलाव के संकल्प के साथ कांग्रेस द्वारा शुरू की गई 'जन आक्रोश यात्रा' का दूसरा चरण 20 दिसंबर को खेड़ा जिले के फागवेल से शुरू हुआ। तीन दिनों तक खेड़ा जिले के अलग-अलग गांवों और कस्बों का दौरा करने के बाद यह 'जन आक्रोश यात्रा' आज बोरियावी से आणंद जिले में दाखिल हुई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा के नेतृत्व में यह 'जन आक्रोश यात्रा' घसीटते हुए आणंद शहर पहुंची। बंधनी चौकड़ी स्थित लिंबाच माता मंदिर में एक सभा हुई। जिसमें अमित चावड़ा ने मौजूदा BJP सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शराब और ड्रग्स की बुराई समेत कई मुद्दों पर राज्य और केंद्र की BJP सरकार को घेरा।
गांधीनगर और दिल्ली में अंग्रेजों जैसा राज चल रहा है प्रेसीडेंसी कांग्रेस प्रेसिडेंट अमित चावड़ा ने कहा कि अभी कोई चुनाव नहीं हो रहे हैं, किसी का वोट नहीं लिया जा रहा है। लेकिन इस सरकार ने पूरे गुजरात में डर का माहौल बना दिया है। कोई बोल नहीं सकता, कोई सरकार के खिलाफ लिख नहीं सकता, कोई आंदोलन नहीं कर सकता, कोई भी सरकार में भ्रष्टाचार या कुप्रबंधन के खिलाफ आवाज नहीं उठाए। गांधीनगर और दिल्ली में अंग्रेजों जैसा राज चल रहा है। अगर चरोतर की धरती पर सरदार पटेल जैसा दुर्लभ नेतृत्व, जिसने गोरे अंग्रेजों को भी देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया था, उसी गांधी-सरदार की धरती गुजरात से इन नए काले अंग्रेजों को चुनौती नहीं दी गई, तो गुलामी के दिन अंग्रेजों से भी बदतर होंगे। इसीलिए गुजरात के लोगों की समस्याओं, दर्द, पीड़ा और गुस्से को आवाज देने के लिए यह जन आक्रोश यात्रा शुरू की गई है।
रिपोर्टर - ताहिर मेमन

No Previous Comments found.