कृष्ण जन्माष्टमी पर सिरौली गांव में उत्सव का माहौल

गाजीपुर : गांव देवी मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रामनगर।ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा सिरौली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जमालापुर, गोपालापुर,कुंभापुर,गहलाई, और सहित सभी गांवों में विशेष आयोजन किए गए हैं। ग्राम पंचायत सिरौली के युवकों ने अथक प्रयास से इस उत्सव को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सिरौली के शुभम तिवारी,प्रिंस तिवारी,पिंटू तिवारी,पीयूष तिवारी, बंटी तिवारी ने अपने ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया है। सभी गांवों में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। स्थानीय प्रशासन सामूहिक प्रयास से यह त्योहार समुदाय में एकता और भाईचारे का प्रतीक बन गया है।इस मौके पर गांव के बाबा तिवारी,सत्यप्रकाश तिवारी,मनोज तिवारी,प्रभाकर तिवारी,सतीश तिवारी,मनोज तिवारी,आशुतोष तिवारी,बब्बू तिवारी,बृजेश तिवारी,रमेश तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीण जन्मोत्सव के बाद प्रसाद ग्रहण किए।
रिपोर्टर : सोनू
No Previous Comments found.