मौके पर उपस्थित होकर अतिक्रमण हटवाया गया एवम खेत को जुतवाया बुआया गया

आरोन : आवेदिका कोटवार (रामकुमारी यादव) ग्राम पिपरोदाकला में कोटवार चोकीदार के पद पर पदस्थ है चोकीदारी की सरकारी भूम के सर्वे क्रमाकं 69 रकवा 4.054 हैक्टर भूम स्थित है जिसका सीमाकन दिनांक 21/6/24 को किया गया जिस पर अनावेदक ग्राम पिपरोदाकला निवासी माखनसिंह लाल, राजपाल, पुत्र गण जगन्नाथसिंह यादव ब्रजभानसिंह पुत्र खुमानसिंह गोलू सोनू पुत्र विशनसिंह महेन्द्रपाल पुत्र माखनसिंह दिलीप पुत्र लालू राजभान पुत्र खुमानसिंह जाति यादव निवासी ग्राम पिपरोदाकला का अवेध अधिपत्य निकला जिन्होने कब्जा नही छोड़ा और सीमांकन के समय लगाये सीमा चिन्ह उखाड कर फेक दिये विवाद करने मारपीट करने से आवेदिका द्वारा थाना आरोन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अनावेदको पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई। जिस पर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही SDM आरोन, नायब तहसीलदार श्री अनुराग जैन, नायब तहसीलदार श्री हरिओम पचौरी, TI सतीश चौहान एवम पटवारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई एवम मौके पर उपस्थित होकर खेत को जुतवाया गया।
रिपोर्टर : सुनील शर्मा
No Previous Comments found.