बड़ी संख्या में निकली हिन्दू शौर्य जागरण मशाल यात्रा प्रशासन रहा चाक चौबंद

आरोन : विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में सकल हिन्दू समाज द्वारा अयोध्या बाबरी विध्वंस की बरसी के उपलक्ष्य में विशाल मशाल यात्रा निकाली गई, यात्रा के पूर्व दास हनुमान मंदिर चौराहे पर सायं 6 बजे समाज का एकत्रीकरण हुआ, जय-जय श्री राम के उदघोषों के साथ मंचासीन अतिथियों ने राम दरबार की पूजा-अर्चना की प्रखंडमंत्री दीपक ओझा ने अतिथि परिचय के साथ सबौद्धिक (भाषण) के लिए विहिप के जिला मंत्री राकेश जी विभाग संगठन मंत्री योगी वीर सिंह जी और मुख्य अतिथि प्रांत सत्संग प्रमुख सुरेश जी को क्रम से आमंत्रित किया वक्ताओं ने हिन्दू शौर्य की अनेक गाथाओं को ऐतिहासिक घटनाओं को अपने जोशिले बौद्धिक के माध्यम से समाज के सामने प्रस्तुत किया, सन1528 को श्रीराम जन्मभूमि पर बाबर के मंसूबे को कैसे थोपा गया और फिर हिन्दू शौर्य जागरण के कारण 06 दिसम्बर 1992 को बाबरी विध्वंस कैसे किया गया और आज विश्व के अद्वितीये राममंदिर पर अयोध्या में शान से भगवा ध्वज लहराता है इस का वृतांत सुनाया, वक्ताओं ने कहा बाबर उस धर्म को मिटाना चाहता था  जो हिन्दू धर्म   प्रकृति का धर्म है जिसके लिए नदियां शंकर शालिगराम तराशतीं हैं आकाश में भोर का सूरज भगवा रंग लेकर दिन की यात्रा प्रारंभ करता है जहां सबके सुख की कामना की जाती है, भाषणों के उपरांत कार्यकर्त्ताओं ने हाथों में मशाल लेकर जय जय श्रीराम के नारों के साथ यात्रा निकाली इस  दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन चौकन्ना रहा यात्रा का  समापन इंदिरा पार्क पर किया गया कार्यक्रम के अंत में विहिप बजरंगदल के प्रखंड अध्यक्ष राजेश शास्त्री ने समाज तथा प्रशासन के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

रिपोर्टर : सुनील शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.