शहर में निकाली गई संत यात्रा उपस्थित रहे महंत कैलाश गिरी महाराज

गुना : शहर में निकाली गई संत यात्रा उपस्थित रहे महंत कैलाश गिरी जी महाराज ,शहर के श्री राम बस्ती में निकल गई भव्य संत यात्रा जिसमें उपस्थित रहे ,,महंत कैलाश गिरी महाराज जूना अखाड़ा पिप्लेश्वर,महादेव मंदिर महंत श्री रामचरण दास वृंदावन धाम ,महंत राजाराम दास जी महाराज लालू गिरी महाराज पिपलेश्वर महादेव मंदिर संतों का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया यात्रा पिपलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ की गई एवं श्री राम कॉलोनी मालपुर रोड कृष्णानी कॉलोनी भुल्लनपुरा होते हुए समापन किया गया महाराज जी ने सभी नगर वासियों से आग्रह किया कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसमें हम सब मंदिरों को एवं घरों को सजाये दीप प्रजलात करें सुंदरकांड के पाठ रामायण एवं रंगोली बनाएं कम से कम 51 दीपक अपने-अपने घरों पर अवश्य जलाएं,ऐसा सभी नगर वासियों से आग्रह किया विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे अंत में श्रीराम मंदिर अभियान के संत यात्रा प्रमुख लक्ष्मी नारायण ओझा,ने उपस्थित सभी संत एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर : सुनील शर्मा
No Previous Comments found.