पावन भूमि अयोध्या धाम में सेवा देने के लिए निकले सुनील शर्मा रामगिर

गुना : आरोन श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है बहा देश विदेश से लाखो के संख्या में भक्त संत महंत आचार्य पहुचेंगे ऐसे में विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश के युवाओं से सेवा देने के लिए आवाह्न किया गया था उसी के निमित रविवार को आरोन निवासी और बजरंग दल के जिला सह संयोजक एवम श्री राम जन्मभूमि अक्षत ग्रह सम्पर्क के जिला संयोजक सुनील शर्मा रामगिर सेवा देने के लिए अयोध्या रवाना हुए सर्वप्रथम अपने माता पिता का आशिर्वाद लिया फिर सभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के साथ दास हनुमान मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा माला पहनाकर बधाई शुभकामनाएं दीं गई उसके उपरांत नगर और जिले में भी जगह जगह माला पहनाकर बधाई दी गई गुना में विभाग मंत्री सुरेश शर्मा विभाग सह मंत्री दिलीप कुशवाह जिला मंत्री राकेश शर्मा गोरब कुशवाह भोलू रघुवंशी आरोन से प्रखंड अध्यक्ष राजेश शास्त्री दीपक रघुवंशी रघुराज रघुवंशी ऋतिक अहिरवार जैकी गजनु कुशवाह रामबीर प्रजापति अजय जोशी मुकेश शर्मा के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सुनील शर्मा
No Previous Comments found.