फुल ऑन वेकेशन मोड में गुरमीत- देबिना !!
टीवी के मशहूर कपल देबिना बैनर्जी और गुरमीत चौधरी हर बार किसी न किसी वजह से सुर्खिंयों में रहते है. इस बार ये कपल अपनी वेकेशन को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें कि, कपल दुबई में अपनी फैमली वेकेशन को इंजॉय कर रहा है.
अपने इंस्टा अकाउंट पर कपल ने फोटोज शेयर की, वहीं कपल अपनी फैमली के साथ खासा इंजॉयमेंट करते नजर आ रहे है.
इन फोटोज में गुरमीत और देबिना दोनो बेटियों के साथ खूब मस्ती करते देखे जा जा सकते है.
No Previous Comments found.