तिरंगा झंडा ने सुलझाया मुहर्रम के दौरान उठा विवाद

हजारीबाग : जिले के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत बेलतू गांव में पिछले तीन दिनों से धार्मिक झंडा फहराने को लेकर विवाद चल रहा था. तिरंगे झंडे ने उस विवाद को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है. कहा जा सकता है कि बेलतू में तिरंगा आपसी भाईचारे और एकता की मिसाल बन गया. जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की सहमति के बाद अब उस जगह पर तिरंगा झंडा फहराएगा, जहां धार्मिक झंडा फहराने को लेकर विवाद हुआ था.

हजारीबाग के केरेडारी के बेलतू में मुहर्रम जुलूस को लेकर पिछले तीन दिनों से विवाद गहराता जा रहा था. हालात ऐसे थे कि जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था. इलाके में धारा 163 लगा दी गई थी. दरअसल पूरा मामला धार्मिक झंडा फहराने से जुड़ा था. जहां दोनों समुदायों ने अपना-अपना धार्मिक झंडा फहराया था. चौराहे पर मुहर्रम के मौके पर एक समुदाय विशेष द्वारा झंडा फहराया गया था. जहां पास में एक मंदिर भी था.

तिरंगा झंडा ने सुलझाया मुहर्रम के दौरान उठा विवाद 

इसी बात को लेकर विवाद गहराता जा रहा था. विवाद के कारण मुहर्रम का जुलूस नहीं निकला. जिला प्रशासन के अधिकारी भी तीन दिनों से वहां कैंप कर रहे थे. तीसरे दिन दोनों समुदायों और प्रशासन के बीच वार्ता हुई. जिसमें तय हुआ कि विवादित जगह पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा, ताकि उस जगह पर कोई विवाद न हो. हजारीबाग एसडीओ बैजनाथ कामती ने कहा कि तिरंगा झंडा लगाने से समस्या का समाधान हो गया है. इससे यह संदेश भी मिला है कि हमें आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए. इस घटना को लेकर सोमवार को पूरे इलाके में तनाव रहा. हजारीबाग के भाजपा सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. क्योंकि वे दोनों बेलतू आना चाहते थे. उनकी मंशा इस समस्या का समाधान करवाने की थी. धारा 163 का हवाला देते हुए दोनों को एनटीपीसी सीकरी साइट ऑफिस में हिरासत में लिया गया.

हजारीबाग लोक सभा सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधानसभा विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन की यह गलत कार्रवाई है. सरकार के किसी मंत्री के दबाव में ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए. मुहर्रम जुलूस में धार्मिक झंडा फहराने को लेकर जुलूस को भी रोक दिया गया. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव रहा. जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की सूझबूझ और आपसी समन्वय से समस्या का समाधान हो गया. तिरंगा आपसी भाईचारे का संदेश देता है और इससे बेलतू की समस्या भी खत्म हो गई. जिला प्रशासन ने शाम करीब 5:00 बजे सांसद और विधायक को छोड़ दिया.

रिपोर्टर : सुनील कुमार ठाकुर 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.