एसपी अंजनी अंजन की सख्ती से चरही में पसरा सन्नाटा, कोयला तस्करों की धड़कनें बढ़ी

हजारीबाग : हजारीबाग जिले में कोयले की अवैध तस्करी पर फिलहाल पूरी तरह से रोक लग गई है। नए पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी अंजन के पदभार संभालते ही जिले में तस्करी की गतिविधियों पर सख्ती शुरू हो गई है। उनकी कड़ी कार्यशैली और सक्रिय निगरानी से कोल माफिया डर में हैं। चरही, बड़कागांव, टाटीझरिया और केरेडारी जैसे इलाकों में जहां पहले कोयले की तस्करी खुलेआम होती थी, वहां अब पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, 15 जुलाई से तस्करी फिर से शुरू करने की योजना थी, जिसके लिए रूट तय कर लिए गए थे और ट्रक चालकों से भी संपर्क कर लिया गया था। लेकिन एसपी अंजनी अंजन की सक्रियता के कारण तस्करों ने फिलहाल अपनी योजना टाल दी है।
कुछ तस्कर अब भी मौके की तलाश में हैं और कोयले को अपने-अपने स्थानों पर डंप करवा रहे हैं, ताकि जैसे ही स्थिति सामान्य हो, कोयला डिस्पैच किया जा सके। एसपी अंजनी अंजन की सख्त कार्रवाई से तस्करों की धड़कनें तेज हो गई हैं और पूरे क्षेत्र में पुलिस की सख्ती का असर साफ दिखाई दे रहा है।
रिपोर्टर : सोनू कुमार केसरी
No Previous Comments found.