चौपारण में ‘चलो घर बनाए’ अभियान, अपूर्ण आवासों को जल्द पूरा करने की अपील

हजारीबाग : प्रखंड के ग्राम पंचायत चैथी में सोमवार को ‘चलो घर बनाए’ अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना और अबूआ आवास योजना के लाभुकों को जल्द से जल्द अपने अपूर्ण आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित करना है।जानकारी के अनुसार, कई लाभुकों को योजना की राशि प्राप्त हो चुकी है, लेकिन उन्होंने अब तक अपने मकान का निर्माण पूरा नहीं किया है। इसको लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से एक टीम गठित की गई, जिसने घर-घर जाकर लाभुकों से संवाद किया और उन्हें आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने की अपील की। टीम ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण पूरा नहीं करने पर संबंधित नियमों के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
इस मौके पर अभियंता (एई) राकेश कुमार गुप्ता, पंचायत सचिव अनुरागनी प्रिया, ग्राम रोजगार सेवक मुकेश कुमार, पंचायत सहायक मुनेश्वर रविदास और सुकेश रजक मौजूद रहे। टीम ने लाभुकों को योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ, गुणवत्ता मानकों और निर्माण समय-सीमा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और भरोसा जताया कि अभियान से अधूरे मकानों का निर्माण जल्द पूरा होगा, जिससे जरूरतमंद परिवार पक्के और सुरक्षित घर में रह सकेंगे।
रिपोर्टर : अमित सिंह
No Previous Comments found.