आरएसएस शताब्दी वर्ष पर चौपारण खंड के पाण्डेबारा में निकला पथ संचलन

चौपारण : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष अवसर पाण्डेबारा के विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण बिजया दशमी उत्सव और शस्त्र पूजन कर भव्य पथ संचलन निकाला गया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में, दंड सहित अनुशासित पंक्तियों में मार्च करते हुए पाण्डेबारा के देवी मंदिर और के विभिन्न मार्गों से गुजरे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 12:00बजे विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में हुआ। ठीक 12 बजे पथ संचलन प्रारंभ हुआ। स्वयंसेवकों ने राष्ट्र निर्माण और समाज संगठन का संदेश देते हुए कदम से कदम मिलाकर नगर भ्रमण किया। पथ संचलन के दौरान अनुशासन और एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। इस संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में चौपारण के स्वयंसेवको ने जातीय परंपरा से ऊपर उठकर अपने सम्राट समाज का दृश्य प्रस्तुत करते हुए बरही प्रखंड मैदान में संघ के गणवेश में एकत्रीकरण, ध्वजारोहण, ध्वज प्रणाम, प्रार्थना के बाद शस्त्र पूजन का कर पथ संचलन का आयोजन किया। जो विश्वकर्मा मंदिर से निकलकर पांडेबारा चौक होते हुए , पांडेबारा दुर्गा मंदिर होते हुए पुनः विश्वकर्मा मंदिर में अनुशासन पूर्ण पद संचलन का आयोजन हुआ जिसमें स्वयंसेवकों ने पूर्ण रूप गणेश में अनुशासित रहकर इस पथ संचलन में अपनी भूमिका निभाई सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे चौपारण खंड के खंड कार्यवाह और बजरंग दल हजारीबाग जिला मिलन प्रमुख ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीते 100 वर्षों से समाज को संगठित करने और राष्ट्र निर्माण के कार्य में निरंतर सक्रिय है। शताब्दी वर्ष को विशेष उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पथ संचलन संघ के शताब्दी वर्ष का प्रतीकात्मक कार्यक्रम है, जो संगठन की एकता और अनुशासन को दर्शाता है।
रिपोर्टर : अमित सिंह
No Previous Comments found.