यादव टोला,रामुवा में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन,अंधेरे से उजाले की ओर एक कदम

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत रामुवा गांव के यादव टोला में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर एक नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। यह ट्रांसफार्मर हजारीबाग सांसद श्री मनीष जायसवाल के सौजन्य से ग्रामीणों को समर्पित किया गया। उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि श्री रविंद्र कुमार बरनवाल उर्फ दीपू भाई के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस मौके पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला। बिजली की समस्या से जूझ रहे यादव टोला के लोगों के लिए यह ट्रांसफार्मर किसी सौगात से कम नहीं है। सांसद प्रतिनिधि श्री बरनवाल ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे पावन पर्व पर अंधेरे को उजाले में बदलने का यह कार्य वास्तव में पुण्य का काम है। उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा समाज और जनता के बीच रहकर इसी प्रकार सेवा कार्य करते रहेंगे और हर समस्या को सुनकर समाधान का प्रयास करेंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें मंडल अध्यक्ष श्री किशोर कुमार, मंडल महामंत्री श्री सुनील मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री शंकर वर्मन, श्री रवि पांडे, श्री धीरज कसेरा, श्री रामदेव प्रजापति समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने सांसद महोदय और उनकी टीम के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बेहतर होगी और खासकर पर्व-त्योहारों के समय लोगों को सुविधा मिलेगी।
रिपोर्टर : संदीप मिश्रा
No Previous Comments found.