चौपारण में आदिवासी समाज की सक्रिय भागीदारी, मुखिया ने एलआरडीसी व बीडीओ का किया सम्मान

चौपारण : प्रखंड के दैहर,चौपारण और जगदीशपुर पंचायत में आयोजित आदि कर्म योगी आम सभा का आयोजन किया गया।ग्रामसभा मे ग्रामवासियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर जगदीशपुर पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलआरडीसी अजय भगत और प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतेश भास्कर को बुके भेंटकर अभिनंदन और सम्मान किया। चौपारण पंचायत मे सभा की अध्यक्षता पंचायत मुखिया पिंकी देवी ने की और संचालन पंचायत सचिव राजेश कुमार ने विधिवत् संभाला। मुख्य अतिथियों ने उपस्थित लोगों को पंचायत के विकास कार्यों, जनकल्याण योजनाओं और सामाजिक उत्थान से जुड़ी जानकारियां दी। उन्होंने हर टोला में बसे आदिवासी भाई-बहनों को योजनाओं के चयन और लाभ के बारे में विस्तार से अवगत कराया।दैहर पंचायत के ग्राम दुरागड़ा मे भी ग्रामसभा आयोजित की गई थी जहाँ समाजसेवी नागेन्द्र कुशवाहा ने मंच को संभाला और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।सभा में ग्रामीणों ने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की सराहना की और भविष्य में और बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई।मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि यह सभा आदिवासी समाज की सशक्त भागीदारी और पंचायत के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने बताया कि जब समाज और प्रशासन मिलकर काम करेंगे, तो हर योजना का लाभ सभी तक समान रूप से पहुँच सकता है।साथ ही,आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम दुरागड़ा में भी ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें आदिवासी समाज ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों,शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उपस्थित लोगों ने सवाल-जवाब और चर्चा के माध्यम से अपने सुझाव दिए,जिससे पंचायत और समाज के बीच सहयोग और विश्वास और मजबूत हुआ।इस प्रकार,चौपारण प्रखंड मे तीनो ग्राम सभा मे ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी, पंचायत के विकास और आदि कर्मयोगी अभियान की सफलता का प्रतीक बनी।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह चौपारण 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.