चौपारण में धूमधाम और नम आँखों के बीच माँ दुर्गा को दी गई विदाई, विसर्जन यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

चौपारण : नवरात्र और दशहरा के पावन अवसर पर चौपारण ब्लॉक मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर से माँ दुर्गा की प्रतिमा को नम आँखों और धूमधाम के बीच विदाई दी गई। भक्तों ने माँ के जयकारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए पूरे क्षेत्र को भक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया।प्रतिमा विसर्जन यात्रा ब्लॉक मोड़ से प्रारंभ होकर चतरा मोड़, पुनः ब्लॉक मोड़ होते हुए चैथी मोड़ फिर केंदुआ मोड़,केंदुआ मोड़ से होकर आगे बढ़ी और अंत में बालाबांध तालाब में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। पूरे मार्ग में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और ढोल-नगाड़ों की गूंज तथा भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस दिखा। चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। विसर्जन मार्ग में जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे ताकि यात्रा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके।भक्तों की आँखों में माँ से बिछड़ने का दुःख साफ झलक रहा था, वहीं अगले वर्ष पुनः माँ के आगमन की आशा और उमंग से मन प्रफुल्लित भी था। श्रद्धालुओं ने एक स्वर में माँ दुर्गा से चौपारण प्रखंड की सुख-समृद्धि, शांति और मंगल की कामना की।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह चौपारण
No Previous Comments found.