इको वन समिति भेलवारा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गतभेलवारा पंचायत भवन में इको वन समिति भेलवारा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के सक्रिय सदस्य दुष्यंत कुमार मेहता ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य रक्षाबंधन की 22वीं वर्षगांठ को यादगार और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित बनाना था।

इस अवसर पर समिति के सदस्यों एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष का रक्षाबंधन पर्व पूर्णतः प्राकृतिक स्वरूप में मनाया जाएगा। यह पर्व केवल भाई-बहन के रिश्ते का उत्सव न होकर मानव, वन्यजीव और प्रकृति के बीच संतुलन और सौहार्द्र का प्रतीक होगा।
समिति ने बताया कि यह पर्व एक प्राकृतिक मेले का रूप लेगा, जिसमें बाहर से आने वाले आगंतुकों के लिए भी विशेष आकर्षण रहेगा। बैठक में विशेष तौर पर यह अपील की गई कि स्थानीय लोग एवं पर्यटक स्थल की स्वच्छता, हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करें।
दुष्यंत कुमार मेहता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा:
“22 वर्षों से हम प्रकृति से जुड़ी इस परंपरा को जीवित रखे हुए हैं। इस बार का रक्षाबंधन प्रकृति को रक्षा सूत्र बांधने जैसा होगा जिसमें हर पेड़, हर प्राणी और हर व्यक्ति की सुरक्षा की भावना निहित होगी।”
ग्रामवासियों ने भी एकमत होकर प्रस्ताव रखा कि इस अवसर पर प्लास्टिक मुक्त वातावरण, स्थानीय पौधों से सजावट, तथा प्राकृतिक रंगों व सामग्री का प्रयोग किया जाएगा, ताकि यह त्योहार पूरी तरह ईको-फ्रेंडली बन सके।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.