विद्यालय भवन जीर्णोद्धार का शिलान्यास,अब बदलेगा स्कूल का स्वरूप

विष्णुगढ़ : प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरहमोरिया में विद्यालय भवन जीर्णोद्धार एवं शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास मांडू विधायक श्री निर्मल महतो के कर-कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय बाल संसद मंत्रिमंडल ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया, वहीं कुसुंभा पंचायत के मुखिया श्री दुलारचंद पटेल ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
विधायक श्री महतो ने कहा कि विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा की गई हरियाली व बागवानी बेहद सराहनीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि विद्यालय में चारदीवारी का निर्माण होता है, तो यह परिसर और भी सुरक्षित एवं हरा-भरा बन जाएगा। उन्होंने कहा, "अब तक विद्यालय को आवारा पशुओं से क्षति होती रही है, लेकिन चारदीवारी बन जाने से बच्चों को सुरक्षित एवं निर्भीक वातावरण में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा।"
इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इनमें मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार बर्णवाल उर्फ दीपू भाई, भाजपा पश्चिमी पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल, आजसू प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि अजय मंडल, विधायक प्रतिनिधि दिनेश साव, धीरज साव, गौतम वर्मा, महादेव देहाती, सुधीर कुमार, भागीरथ महतो, प्रवीण मंडल, पंकज कुमार, विद्यालय प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, एवं दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।
ग्रामवासियों में अनिल महतो, माणिकचंद महतो, महादेव महतो, नीलकंठ महतो, नकुल महतो, जितेंद्र महतो, देगलाल महतो, देवनारायण महतो, बासुदेव महतो, कैलाश महतो, भुनेश्वर महतो, महेंद्र महतो, एवं केऊषा देवी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
विद्यालय में हुए इस कार्यक्रम से स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि भवन जीर्णोद्धार व अन्य निर्माण कार्यों से बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा।
रिपोर्टर : संदीप मिश्रा
No Previous Comments found.