महुआ शराब के अड्डों पर बड़ी कार्रवाई,11 हजार किलो जावा महुआ नष्ट,880 लीटर शराब जब्त

चौपारण : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग हजारीबाग और बिहार मद्य निषेध विभाग, गया की संयुक्त टीम ने चौपारण के सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी कर अवैध महुआ शराब निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह सघन कार्रवाई लोहरा जंगल, लोहरा बस्ती, लोहरा झरना और लोहरा नदी के किनारे की गई, जहां लंबे समय से महुआ चुलाई शराब का अवैध धंधा फल-फूल रहा था। छापेमारी के दौरान 11,000 किलोग्राम किन्वित जावा महुआ और शराब बनाने की सामग्री मौके पर ही नष्ट कर दी गई, जबकि 880 लीटर तैयार महुआ शराब को जब्त किया गया।
टीम ने जंगल में चल रही अवैध भट्ठियों को मौके पर जलाकर ध्वस्त किया। कार्रवाई में ड्रोन की मदद ली गई, जिससे सघन जंगल में छिपी भट्ठियों की पहचान कर उन पर सीधा प्रहार किया गया। इसके साथ ही दर्जनों प्लास्टिक व लोहे के ड्रम, जिनमें अवैध शराब संग्रहित थी, ड्रम कटर मशीन की सहायता से काटकर नष्ट किए गए। अभियान में रूपलाल यादव, रामचंद्र यादव, ज्ञानी यादव, हरकू यादव समेत कई लोगों की पहचान की गई है। इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
छापेमारी दल में सहायक आयुक्त उत्पाद के नेतृत्व में उत्पाद निरीक्षक सुमितेश कुमार, एएसआई सैयद बशीरुद्दीन, एंटोनी बागे, बिहार टीम से अभय कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराब माफियाओं के खिलाफ यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। भविष्य में भी इस तरह की सघन छापेमारी जारी रहेगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की सूचना प्रशासन को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह चौपारण
No Previous Comments found.