नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

चौपारण : थाना क्षेत्र के हथिंदर गांव में एक नवविवाहिता की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। मृतका लक्ष्मी कुमारी (23 वर्ष) वृंदावन गांव निवासी प्रवीण दांगी की पुत्री थी, जिसकी शादी इसी वर्ष 5 मई को पंकज दांगी (पुत्र लखन महतो) से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी।
मृतका के पिता प्रवीण दांगी ने आरोप लगाया कि विवाह के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष द्वारा पांच लाख रुपये नकद और मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी। मांग पूरी न होने पर लक्ष्मी को लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। सोमवार को परिजनों को सूचना मिली कि लक्ष्मी बेहोशी की हालत में है। जब वे चौपारण अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि लक्ष्मी मृत पड़ी थी और उसके गले पर निशान मौजूद थे, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मामले में चौपारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। केस संख्या 285/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। इधर, पीड़ित परिवार ने शव का अंतिम संस्कार रोक दिया है। उनका कहना है कि जब तक न्याय की ठोस आश्वासन नहीं मिलती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा। मौके पर कुशवाहा समाज के अध्यक्ष सुखदेव दांगी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं, जो दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।.तत्काल इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पहुंचकर सभी को आश्वासन दिए,न्याय होगा।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह
No Previous Comments found.