चौपारण में बीईईओ राकेश कुमार का भव्य स्वागत, शिक्षकों में दिखा उत्साह

चौपारण : प्रखंड संसाधन केंद्र बीआरसी में पुनः स्थानांतरित होकर आए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार का भव्य स्वागत किया गया। प्रखंड के दर्जनों शिक्षक, सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक एवं बीआरसी कार्यालय के कर्मियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया। जैसे ही शिक्षकों को यह जानकारी मिली कि राकेश कुमार बीआरसी कार्यालय आ रहे हैं, धीरे-धीरे बड़ी संख्या में शिक्षकगण उनसे मिलने कार्यालय पहुँचने लगे। पूरे माहौल में उत्साह और खुशी का संचार था। आदर्श मध्य विद्यालय चौपारण की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर उनका अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि तीन माह पूर्व राकेश कुमार का स्थानांतरण पलामू हो गया था। तब से चौपारण प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था का प्रभार बरही के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार के अधीन था। हालांकि, यहाँ के शिक्षक एवं बीआरसी कर्मी राकेश कुमार की कार्यशैली एवं व्यवहार कुशलता को याद करते रहे। सभी यही कामना कर रहे थे कि वे पुनः इसी प्रखंड में वापस लौटें। सभी की दुआओं और शुभकामनाओं का ही परिणाम है कि राकेश कुमार का पुनः बरकट्ठा प्रखंड में स्थानांतरण हुआ है और अब वे बरही अनुमंडल के सभी प्रखंड—बरही, चलकुशा, पदमा एवं चौपारण—का प्रभार संभाल रहे हैं।
अपने स्वागत संबोधन में राकेश कुमार ने कहा, "मैं भी आप सबसे दूर रहकर खुश नहीं था। मुझे भी आप लोगों की बहुत याद आती थी। अब हम सब एक परिवार की तरह मिलकर प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।" स्वागत कार्यक्रम का मंच संचालन जनार्दन प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमलेश कुमार 'कमल' ने निभाई। अपने संबोधन में डॉ. प्रदीप साहू ने भावुक होकर कहा, "चौपारण के शिक्षा विभाग में हमारे अभिभावक लौट आए हैं। हम लोग विदाई देने की योजना बनाते रह गए और वे लौट भी आए। शायद नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना विदाई दिए ही किसी पदाधिकारी का दोबारा स्वागत किया जा रहा है।"
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक राकेश कुमार, कैसर आलम, प्रतिमा राज, रामखेलावन, ओमप्रकाश, कैलाश साव, बीआरपी मोहम्मद सईद, सीआरपी शैलेन्द्र पांडेय, बीआरसी कर्मी शशि कुमार एवं विष्णु नाथ समेत कई शिक्षकों और अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में सूर्यकांत सिंह, बबलू राणा, राजेश राम, निशु सिंह, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, यशवंत राणा, दीपक भारती, गिरधारी महतो, महावीर राम समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह
No Previous Comments found.