भ्रष्टाचार का अड्डा बना बरियातू का प्रोजेक्ट ग्रामीणों में आक्रोश

हजारीबाग : जिला के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत बरियातू पंचायत गांव में बरियातू में बुधन साव के घर से कर्बला होते हुए श्मशान घाट तक करीब ₹1 करोड़ 67 लाख की लागत से गढ़वाल एवं पीसीसी/पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है। यह कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, हजारीबाग के अधीन कराया जा रहा है। लेकिन इस परियोजना में जमकर भ्रष्टाचार और लापरवाही हो रही है।

घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की पोल गढ़वाल की नींव केवल 1 से 1.5 फीट गहरी पाई गई। नींव में एक दो इंच तक ही PCC क्या गया सीमेंट कम और बालू ज्यादा का इस्तेमाल किया गया। गढ़वाल में बैठाए गए पत्थर गलत तरीके से रखे गए। इसकी पुष्टि JE अरविंद कुमार ने खुद  किया फिर भी JE की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया ना काम में सुधार किया गया गिट्टी की भी क्वालिटी बेहद घटिया और कच्ची है।

पुलिया भी घटिया पत्थरों से बनाया गया, जिससे उसकी मजबूती पर बड़ा सवाल उठ रहा है।जो वीडियो दिख रहा हैं 

लापरवाह अफसर और ठेकेदार

ग्रामीणों ने बार-बार शिकायत की, AE और JE से लेकिन JE अरविंद कुमार और AE भुवन दास ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। सिर्फ ग्रामीणों को फोन में ही कहता रहा यदि गलत काम पाया गया तो तुड़वाकर नया से बनवाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया

वहीं, ठेकेदार ने ग्रामीणों को चौंकाने वाला बयान दिया

“ऊपर से नीचे तक पेटी देना पड़ता है, क्या करें हमलोग?”

यह बयान खुद भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों को उजागर करता है।

विधायक के निर्देश भी नज़र अंदाज़

स्थानीय विधायक रोशनलाल चौधरी ने ठेकेदार को सख्त निर्देश दिया था कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बावजूद इसके ठेकेदार ने विधायक के आदेश को ठेंगा दिखाकर घटिया काम जारी रखा है 

शिलान्यास का बोर्ड भी किसी निजी का घर में लगाकर किया शिलान्यास विधायक ने भी दिया था सख्त निर्देश कि यहां से शिलान्यास पट्ट को हटाकर बोर्ड दूसरी तरफ लगाए लेकिन ऐसा नहीं कर के मनमानी कर रहा है संवेदक

मीडिया की पड़ताल

जब सी न्यूज़ भारत के संवाददाता सुनील कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों के आरोप सच साबित हुए। अधूरे मानकों और घटिया क्वालिटी का काम साफ दिखा।

जनता का गुस्सा – सस्पेंशन की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि –“इतना बड़ा बजट होने के बावजूद अगर यह काम इसी तरह चलता रहा तो करोड़ों रुपये का प्रोजेक्ट कागज पर मजबूत और जमीन पर बेकार साबित होगा।”

अब ग्रामीण ने उपायुक्त महोदय से मांग कर रही है AE, और JE और ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई और सस्पेंशन की मांग  कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इस भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना नामुमकिन है।

रिपोर्टर : सुनील कुमार ठाकुर 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.