एआईसेक्ट बिरसा, विष्णुगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

विष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत अखाड़ा चौक स्थित एआईसेक्ट बिरसा केंद्र में एक भव्य प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के बीच उत्साह और उमंग देखने लायक थी। आयोजन का उद्देश्य छात्रों के अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर करना और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना रहा।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, क्विज़ प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों में खुशी कसरा, मोती कुमारी, संजना कुमारी, अलीना खातून, सानिया खातून, निशा कुमारी, ओम कुमार, गोलू कुमार और रेश्मी पांडेय समेत अन्य विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को दीपावली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन सचिन सोनी, करमबीर चौधरी, उषा देवी, इंदु कुमारी, आलोक पांडेय, मयंक पांडेय एवं अन्य शिक्षकों द्वारा किया गया। शिक्षकों और छात्रों के सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम बेहद सफल और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
रिपोर्टर : संदीप मिश्रा
No Previous Comments found.