अचलजामों प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, पारजोरिया बनी विजेता

विष्णुगढ़ : अचलजामों पंचायत में आयोजित अचलजामों प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मांडू विधायक श्री निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने फीता काटकर किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर विधायक महतो ने कहा कि खेल युवाओं के जीवन में अनुशासन, नेतृत्व, आत्मविश्वास और टीम भावना जैसे गुणों का विकास करता है। खेलों के माध्यम से युवा नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहते हैं और एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल एक मजबूत करियर विकल्प बन चुका है, और पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पारजोरिया टीम विजेता रही जबकि खेदाडीह टीम उपविजेता बनी। समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में आजसू प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि अजय मंडल, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुखदेव रजवार, आजसू जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि लिलो महतो, प्रखंड सचिव हरीश पटेल, जिला सचिव महादेव देहाती, बनासो मुखिया चंद्रशेखर पटेल, विधायक प्रतिनिधि दिनेश साव, दिप्पू अकेला, गौतम वर्मा, हेमंत आर्या, पंकज महतो, प्रवीण मंडल, सहदेव महतो, सुरेश राम, मुकेश तुरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.