ANYS स्कूल, बसरिया में दीपावली पर बच्चों ने बिखेरा रंगों का जादू

हजारीबाग : ANYS पब्लिक स्कूल, बसरिया में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन से हुई, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आहुति देकर ज्ञान, शांति और समृद्धि की कामना की।रंगोली प्रतियोगिता में स्कूल के चार हाउस Field Marshal, Tagore, Gandhi और Nehru ने भाग लिया। रंगों की सुंदरता और कलात्मकता से सजी रंगोलियों में Field Marshal House ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही, दीया मेकिंग प्रतियोगिता में भी बच्चों ने दीपों को सुंदरता से सजाकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, श्रीराम और मां सरस्वती के वेश में मंच पर आकर सभी का मन मोह लिया।विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीप सिखा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़ने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने जिस उत्साह और लगन से भाग लिया, वह प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। अभिभावकों और शिक्षकों ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना की।

रिपोर्टर : अमित सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.