प्रवासी मजदूर गोविंद महतो की अरुणाचल में दर्दनाक मौत,गांव में छाया मातम

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड के सिरय पंचायत अंतर्गत कोरियाटांड़ गांव निवासी 22 वर्षीय गोविंद महतो की अरुणाचल प्रदेश में कार्य के दौरान मौत हो गई। घटना रविवार 19 अक्टूबर की शाम की है, जब वे बिजली टावर पर काम कर रहे थे और अचानक नीचे गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

गोविंद महतो बीते छह माह से अरुणाचल प्रदेश के निर्जुली क्षेत्र में SPL कंपनी में फिटिंग मास्टर के पद पर कार्यरत थे। उनकी असामयिक मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
गोविंद अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। वे अपने पीछे माता देवी खिरिया देवी, पिता कैलाश महतो, दो भाई और भाभी को छोड़ गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी, ऐसे में यह हादसा उनके लिए गहरा आघात है।
मंगलवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के मांडू विधानसभा प्रभारी इंजीनियर मुकेश कुमार महतो पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा, "झारखंड अलग राज्य बने 25 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब भी रोजगार की तलाश में लोग पलायन को मजबूर हैं। सरकार को अब ज़मीनी स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे।"
वहीं, विष्णुगढ़ प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर महतो ने कंपनी प्रबंधन से बात कर मृतक के पार्थिव शरीर को गांव लाने और उचित मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है — प्रवासी मजदूरों की जान अक्सर जोखिम में रहती है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस नीति नहीं बना पा रही।
मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र महतो, सचिव अशोक महतो, सारुकुदर पंचायत अध्यक्ष संजय महतो, युवा नेता टेकलाल महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
परिजनों ने राज्य सरकार से मुआवजा और सरकारी सहायता की मांग की है।

 रिपोर्टर : संदीप मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.