चौपारण प्रखंड में धूमधाम से मनी दीपावली,मंदिरों से लेकर दुकानों में की गई पूजा लोगों में रहा उत्साह

चौपारण : प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष दीपावली का पर्व पूरे उल्लास और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार की रात से ही बाजारों और गांवों में रोशनी की चकाचौंध दिखाई दी। बच्चों से लेकर बड़ों तक ने पटाखे फोड़े और घर-आँगन में दीयों की रौशनी से वातावरण जगमगा उठा।

चौपारण बाजार,सिंघरावा दादपुर,ऊँचाहि, दैहर, भगहर समेत अन्य जगहों में माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। प्रखण्ड के सभी मंदिरों व दुकानों में भी संचालकों द्वारा पूरी श्रद्धा भाव से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने देर रात तक पूजा-अर्चना कर समृद्धि और शांति की कामना की। वहीं, कई जगहों पर लोगों ने पटाखे जलाकर दीपावली की खुशियाँ साझा कीं। दिन भर दीपावली की शुभकामनाएं देने का भी सिलसिला जारी रहा। इस दौरान कुछ जगहों पर युवाओं में जुए का खुमार भी चरम पर रहा। कई जगहों पर रातभर ताश और जुए के अड्डे सजे रहे। किसी ने किस्मत के बल पर रुपये जीते, तो कई लोगों को हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद दीपावली की मस्ती और रौनक में कोई कमी नहीं रही।
वहीं दीपावली के अगले दिन मंगलवार होने के कारण माता लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किया जाएगा। बसरिया और दादपुर  में आज मेला का भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। वहीं यहाँ झूले व सी साव नाव भी आकर्षण का केंद्र बना वही भगहर में माँ लक्ष्मी की पूजा बड़े पैमाने पर की गयी सभी युवा मिलकर ये आयोजन करते हैं मेले का भी आयोजन किया जा रहा है ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है
 चौपारण सीओ सजंय यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी सरोज सिंह के साथ चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई थी।

रिपोर्टर : अमित

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.